सूरत : विधायक संदीप देसाई ने जरूरतमंद मरीजों के साथ मनाया अपना 53वां जन्मदिन
नवी सिविल अस्पताल को 10 लाख की ऑपरेटिव माइक्रोस्कोप मशीन का उद्घाटन किया, मरीजों और माताओं को वितरित की पोषण सामग्री व उपहार
सूरत। चोर्यासी विधानसभा के लोकप्रिय और जनसेवा में अग्रणी विधायक संदीपभाई देसाई ने अपने 53वें जन्मदिन को एक नई मिसाल के रूप में मनाया। इस बार उन्होंने पारंपरिक आयोजन की जगह नवी सिविल अस्पताल के मरीजों, माताओं और दिव्यांगजनों के साथ यह दिन बिताया और सेवा को ही जन्मदिन का सार बताया।
इस अवसर पर विधायक देसाई ने नेत्र विभाग में 10 लाख रुपये की लागत से स्थापित ऑपरेटिव माइक्रोस्कोप मशीन का उद्घाटन किया। यह आधुनिक मशीन आँखों की सर्जरी के दौरान तंतु, नसें और कोशिकाएं स्पष्ट देखने में मदद करती है और इससे सर्जन अत्यधिक सटीकता के साथ ऑपरेशन कर सकते हैं।
विधायक देसाई ने अस्पताल में भर्ती 155 धात्री और गर्भवती माताओं को 155 किलो गुड़, 155 किलो खजूर और पोषण किट वितरित कीं। साथ ही नवजात शिशुओं के लिए खिलौने, विकलांगजनों को व्हीलचेयर और वॉकर, और 155 स्तनपान कराने वाली माताओं को साड़ियां भी दान की गईं। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल लिया और उनके इलाज की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर विधायक ने कहा, "कोटिजन्मर्जितं फलम्", अर्थात जन्मदिन पर किया गया पुण्य कार्य लाखों जन्मों के पुण्य के बराबर होता है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिसे समाज सेवा से सार्थक बनाया जाना चाहिए।
इस सेवा भाव को देखकर मेडिकल कॉलेज के संकाय डीन डॉ. महेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि एक राजनेता होकर भी विधायक देसाई ने गरीब मरीजों के बीच जन्मदिन मनाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
वहीं, नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल कड़ीवाला ने कहा कि ऐसे अवसर पर किया गया दान आत्मिक संतोष और ईश्वर के प्रति सच्चे प्रेम का प्रतीक है।
इस अवसर पर विधायक की पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. महेंद्रसिंह चौहान, नर्सिंग अधीक्षक जिगिषा श्रीमाली, नीरजा पटेल, स्टेफी मैकवान, उपाध्यक्ष इकबाल कड़ीवाला, आरएमओ डॉ. केतन नायक, नगरसेवक हिमांशु राउलजी, वीरेन पटेल, संजय परमार व नर्सिंग एसोसिएशन की टीम, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और विधायक का परिवार भी उपस्थित रहा।
विधायक संदीप देसाई ने अपने जन्मदिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से की और उसके तुरंत बाद दरिद्रनारायण की सेवा में जुट गए। दिव्यांगजनों को जब महंगे सहायक उपकरण निःशुल्क मिले तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। महिला सफाई कर्मचारियों और मरीजों ने विधायक की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस सेवा-समर्पण से जुड़ा जन्मदिन समारोह आने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरक उदाहरण बन गया है।