यूपी से सूरत आकर करते थे चोरी और चेन स्नैचिंग, फिर ट्रेन से भाग जाते थे वापस
क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज जाकर तीन आरोपियों को लाखों के माल के साथ पकड़ा, चुराई गई बाइक और सोने की चेन जब्त
सूरत। शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं के बीच सूरत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश से आए अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने प्रयागराज से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सूरत में वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से वापस यूपी भाग जाते थे।
पुलिस जांच के मुताबिक, 19 अप्रैल 2025 को 65 वर्षीय किसान रमनभाई छोटूभाई पटेल लसकाणा-भड़गाम रोड पर स्थित नकलक मोगलधाम के पास से अपने दैनिक कार्य के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रुकवाया और उनकी सोने की चेन छीनने के बाद मोटरसाइकिल समेत फरार हो गए। पीड़ित किसान ने लसकाणा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना के जरिए आरोपियों की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम प्रयागराज भेजी गई, जिसने तीनों आरोपियों को लाखों रुपये के माल के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रजीत उर्फ इंद्रपाल, पुत्र फूलचंद कुर्मी पटेल (32 वर्ष, सरायमदानसिंह, थाना होलागढ़, प्रयागराज), सचिनसिंह रावेंद्रबहादुरसिंह (जलियासाई, थाना होलागढ़, प्रयागराज), इंद्रपाल उर्फ रिंकू, पुत्र प्यारेलाल विश्वकर्मा (छगईपुर, थाना देल्हुनपुर, प्रतापगढ़) शामिल हैं।
तीनों ने पहले कामरेज क्षेत्र से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुराई और फिर लसकाणा क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद बाइक को लक्ष्मी मोहन इंडस्ट्रीज के पास खड़ा कर ये आरोपी ट्रेन से वापस उत्तर प्रदेश भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 36.420 ग्राम सोने की चेन (कीमत ₹3,42,700), तीन मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000) और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) सहित कुल ₹3,92,700 का माल जब्त किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी इंद्रजीत उर्फ इंद्रपाल के खिलाफ सूरत के वराछा और गोडादरा पुलिस थानों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी इंद्रपाल उर्फ रिंकू के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है।
फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लसकाणा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।