सूरत : माहेश्वरी समाज सूरत द्वारा ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव का आयोजन 24-25 मई को

5100 यूनिट रक्त संग्रह का लिया गया संकल्प, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगेगा शिविर

सूरत : माहेश्वरी समाज सूरत द्वारा ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव का आयोजन 24-25 मई को

सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं रमाकांत-कुंजबिहारी कासट परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 24 और 25 मई को दो दिवसीय ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य 5100 यूनिट रक्त एकत्र करना है, जिसे सूरत शहर के विभिन्न मार्केट, सोसायटी और मंदिर क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार को फोस्टा के बोर्ड रूम में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें माहेश्वरी समाज, क्षेत्रीय सभाओं तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभा अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतीन बाहेती, सभी उपाध्यक्ष, सहसचिव, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, डायरेक्टर जगदीश कोठारी एवं मुख्य सहयोगी रमाकांत कासट की उपस्थिति में मेगा ब्लड ड्राइव का पोस्टर जारी किया गया।

इस अवसर पर अतीन बाहेती ने कहा कि “कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, बस उसे पाने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए।” वहीं फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति 25 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करता है, तो यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

ड्राइव संयोजक विष्णु राठी ने बताया कि 24 मई को यह शिविर सूरत के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में लगाया जाएगा, जबकि 25 मई को सूरत के विस्तारित क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन होगा। इसके साथ ही माहेश्वरी समाज ट्रस्ट, कीम की ओर से अंबाजी हॉल, कीम में भी 25 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

बैठक में गजानंद राठी, पप्पू सारड़ा, मुरली लाहोटी, महेश खटोड़, नारायण पेडीवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। यह ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव समाज की सेवा भावना का प्रतीक बनकर, स्वास्थ्य सेवाओं में अहम योगदान देने जा रही है।

Tags: Surat