सूरत : उधना रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दो स्थायी प्याऊ मशीनों की स्थापना

सूरत : उधना रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दो स्थायी प्याऊ मशीनों की स्थापना

"एक कदम सेवा की ओर" अभियान के तहत यात्रियों को मिलेगा ठंडे जल का लाभ, भाजपा नेताओं व रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण

मारवाड़ी युवा मंच, सूरत शाखा ने अपने सेवा अभियान "एक कदम सेवा की ओर" के अंतर्गत अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प "अमृतधारा" के तहत उधना रेलवे स्टेशन पर दो स्थायी प्याऊ (ठंडे पानी की मशीनें) स्थापित की हैं। यह पहल यात्रियों को गर्मी के मौसम में ठंडे जल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

प्याऊ मशीनों की स्थापना प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पीछे होल्डिंग एरिया (लिंबायत की ओर वेटिंग एरिया) में की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा सूरत के पूर्व उपाध्यक्ष छोटूभाई पाटिल एवं भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर गुजरात अमृतधारा संयोजक अमित केडिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरत रेलवे स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी एवं स्टेशन निदेशक दीपक मटाई उपस्थित रहे। इन प्याऊ मशीनों का दान रमेश चौधरी, रंजीत चौधरी एवं राहुल अरोड़ा के परिवारों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान, सुशांत बजाज, निर्मल अग्रवाल, ज्ञान सिंघानिया, राजेश डालमिया सहित मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे। यह सेवा कार्य ना केवल यात्रियों की सुविधा हेतु एक प्रशंसनीय प्रयास है, बल्कि समाज के प्रति युवा मंच की सेवा भावना का भी परिचायक है।

Tags: Surat