सुनील शेट्टी ने ठुकरा दिया था 'बॉर्डर' का रोल, खुद बताई वजह

सुनील शेट्टी ने ठुकरा दिया था 'बॉर्डर' का रोल, खुद बताई वजह

मुंबई, 19 मई (वेब वार्ता)। सुनील शेट्टी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते और दमदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह 90 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरोज में शामिल थे।

अपने लंबे करियर में उन्होंने ‘बलवान’, ‘मोहरा’, ‘धड़कन’, ‘कृष्णा’, ‘बॉर्डर’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एक्शन और कॉमेडी दोनों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं।

यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपने करियर, इंडस्ट्री और आने वाली फिल्मों को लेकर कई अहम बातें शेयर कीं, जो उनके फैंस के लिए बेहद खास हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' से जुड़ा एक दिलचस्प और चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। एक्टर ने कहा, जब मुझे 'बॉर्डर' का ऑफर मिला, तो मैंने सबसे पहले इसे ठुकरा दिया था। वजह ये थी कि मैंने सुन रखा था कि जेपी दत्ता बहुत सख्त किस्म के निर्देशक हैं और अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो वह कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

दूसरी तरफ, मैं भी उस समय बहुत गुस्सैल स्वभाव का था। जब जेपी दत्ता मुझसे मिलने आए तो मैंने उनसे कह दिया, 'मैं आपसे बाद में बात करूंगा।' फिर अपने सेक्रेटरी से कहा कि मैं शायद इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, क्योंकि अगर उन्होंने मुझसे कुछ गलत कहा, तो मैं भी खुद पर काबू नहीं रख सकूंगा। हालांकि, बाद में चीजें बदलीं और सुनील शेट्टी ने फिल्म साइन की, जो आज भी उनकी सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।

इसके बाद अभिनेता ने बताया कि कैसे उन्हें दोबारा फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इस बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, मुझे किसी के साथ संबंध खराब करना पसंद नहीं है, इसलिए मैंने सोचा, चलो ये सब भूल जाते हैं। लेकिन जेपीजी मुझे कास्ट करने के लिए इतने जिद कर रहे थे कि उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे। तो, मेरी सास की वजह से यह फिल्म वापस मेरे पास आ गई। फिर उन्होंने मुझे मना लिया और फिल्म करने का मन बदल दिया।

इसके बाद, जेपी दत्ता और मैं अच्छे दोस्त बन गए। इसके अलावा मुश्किल वक्त में भी जेपी दत्ता ने बिना कुछ सोचे-समझे मुझे अपनी कई फिल्मों में कास्ट किया है। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में यह बात भी कही थी। इस बीच 1997 में प्रदर्शित फिल्म 'बॉर्डर' का लेखन और निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर भी थे।

 

Tags: Bollywood