सूरत में श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट की अनोखी पहचान

ऑनलाइन बाजार का कोई प्रभाव नहीं, पारंपरिक वस्त्रों के लिए ग्राहकों की पहली पसंद

सूरत में श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट की अनोखी पहचान

सूरत के रिंग रोड क्षेत्र, सलाबतपुरा स्थित राम वाड़ी (मोटी बेगम वाड़ी) में स्थापित श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट कपड़ा व्यापार में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। वर्ष 1996 में स्थापित इस मार्केट में कुल 456 दुकानें शामिल हैं, जो आज भी पूर्ण रूप से सक्रिय हैं।

यह मार्केट विशेष रूप से रेडीमेड एवं सेमी-स्टिच ड्रेस मैटेरियल, लेडीज़ सूट, लहंगे और पारंपरिक परिधानों के लिए प्रसिद्ध है। रिटेल से लेकर सेमी-होलसेल तक, यह बाजार हर स्तर के ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। 

D15052025-02

श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष एवं फोस्टा डायरेक्टर ललित जैन ने बताया कि मार्केट के समुचित संचालन के लिए एक समर्पित कमिटी का गठन किया गया है। इसमें प्रमुख पदाधिकारी  है।महामंत्री मुकेश बगड़िया,कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल , संरक्षक श्याम सुंदर चौधरी एवं प्रमोद अग्रवाल।

उन्होंने बताया की व्यापारिक माहौल को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने हेतु मार्केट में CCTV कैमरे, फायर सेफ्टी सिस्टम, एवं अन्य सुरक्षा साधनों की प्रभावी व्यवस्था की गई है। सभी दुकानों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं।

ललित जैन ने बताया कि "ऑनलाइन बाजार का यहाँ के व्यापार पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि श्री श्याम मार्केट की विशेषता पारंपरिक फैब्रिक में है, जिसकी माँग आज भी ऑफलाइन ग्राहकों के बीच लगातार बनी हुई है।

Tags: Surat