सूरत : एनटीपीसी कवास में हुआ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन

 मोतियाबिंद से ग्रसित 100 आंखों को मिला नया उजाला

सूरत : एनटीपीसी कवास में हुआ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन

एनटीपीसी कवास ने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) नीति के तहत 14 मई 2025 को अपने आरोग्यम् अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह आयोजित किया। एनटीपीसी कवास द्वारा आयोजित यह निःशुल्क शिविर परियोजना प्रभावित गांवों के मरीजों की आंखों की जांच के लिए 12 अप्रैल 2025 से शुरू की गई थी, जिसके तहत 100 मोतियाबिंद से ग्रसित आंखों का मुफ्त इलाज कराया गया। एनटीपीसी कवास द्वारा इन मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों से लेंस प्रत्यारोपण सहित ऑपरेशन सूरत के EyeQ अस्पताल में किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने वाले EyeQ हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्टाफ को कार्यक्रम की सफलता के लिए सराहा और कहा कि ऐसे प्रयास एनटीपीसी कवास के सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाते हैं। 

D14052025-05

समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता कुर्कांजी के नेतृत्व में आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद सर्जरी कैम्प प्रोजेक्ट की समीक्षा दी गई। साथ ही दूर-दृष्टि के चश्मों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज की अगुवाई में एनटीपीसी कवास की स्वाति महिला मंडल द्वारा लाभार्थियों को भेंट में कम्फर्टर्स भी प्रदान किए गए।

समापन समारोह के अवसर पर लाभार्थियों ने एनटीपीसी कवास द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की सराहना की और अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उनको बिलकुल डर नहीं लगा और बहुत ही सहजता के साथ पूरा ऑपरेशन किया गया। साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था, ऑपरेशन के बाद बेहतर ढंग से चेक-अप की भी पूरी सुविधा मिली। इस दौरान, अपर (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय कुमार मित्तल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत कुमार मिंज एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags: Surat