सूरत : भारत विकास परिषद, सूरत मुख्य शाखा की नई कार्यकारिणी घोषित
वेसू में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक उत्तरदायित्व और संगठन की मजबूती पर हुआ मंथन
भारत विकास परिषद (भा.वि.प.) सूरत मुख्य शाखा की वार्षिक आम सभा एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वेसू में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई तथा संगठनात्मक दिशा और सामाजिक सेवा के महत्व पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क प्रमुख नंदकिशोर शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नागरिक उत्तरदायित्व, संयुक्त परिवार की महत्ता, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण तथा सकारात्मक दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर वीएनएसजीयू के पूर्व कुलपति प्रेमकुमार शारदा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।
प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेश शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए परिषद के कार्यों और उसके समाजोपयोगी दृष्टिकोण को सराहा। उन्होंने शाखा को एकजुटता के साथ टीम भावना में कार्य करने की प्रेरणा दी।
नई कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) के लिए चयनित पदाधिकारियों में भावेश ओझा (शाखा अध्यक्ष), मनीषा चैहान (मंत्री), श्रीनिवास (कोषाध्यक्ष) एवं किशन शर्मा (उपाध्यक्ष) का समावेश है। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नियुक्तियाँ की गईं, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रेमकुमार शारदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम की सफलता में विपुल जरीवाला, फाल्गुनी पटेल, मनीषा पटेल, प्रद्युम्न जरीवाला, आयुषी सभरवाल, शांतिलाल रामावत और सनी शर्मा की विशेष भूमिका रही।