सूरत : सरकारी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग डिग्री पुरस्कार समारोह संपन्न
न्यू सिविल अस्पताल में आयोजित समारोह में वरिष्ठ डॉक्टरों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में छात्रों को दी गई डिग्रियाँ
सूरत। सरकारी नर्सिंग कॉलेज, सूरत के बीएससी नर्सिंग के स्नातक विद्यार्थियों का डिग्री पुरस्कार समारोह भव्य रूप से सूरत के न्यू सिविल अस्पताल परिसर में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
समारोह की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज सूरत के डीन डॉ. जयेश ब्रह्मभट्ट ने की। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. इंद्रावती राव, आरएमओ डॉ. केतन नायक, टीबी एवं चेस्ट विभाग की प्रमुख डॉ. पारुल वडगामा, नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल कड़ीवाला, नर्सिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि नीलेश लाठिया एवं रुशेल वाघेला, नर्सिंग अधीक्षक, फैकल्टी सदस्य और विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक डिग्री प्रदान की गई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में नर्सिंग क्षेत्र के महत्व, सेवा भावना और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान की सराहना की। डॉ. ब्रह्मभट्ट और अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।