सूरत : मोहिनी एकादशी पर निकाली गई श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा, भक्ति में डूबे श्याम भक्त
स्टार गैलेक्सी से आरंभ हुई भव्य शोभा यात्रा, श्री श्याम मंदिर में अर्पित किए गए निशान ध्वज
श्री श्याम सेवा परिवार स्टार गैलेक्सी द्वारा वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर एक भव्य श्याम निशान ध्वज शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए सेवा परिवार के सदस्य राजेश भारूका ने बताया कि यात्रा की शुरुआत प्रातः 7 बजे पूजा-अर्चना और आरती के साथ की गई।
भक्तों ने "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आरती के पश्चात बाबा श्याम और सालासर बालाजी के भजनों के संग भक्तों ने नाचते-गाते हुए बाबा श्याम की निशान यात्रा को आगे बढ़ाया। इस यात्रा का समापन सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में हुआ, जहां भक्तों ने निशान ध्वज अर्पित किए।
इस पावन यात्रा में समाज के अनेक श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिनमें राजेश भारूका, पवन पोद्दार, सुमित बंसल, राकेश अग्रवाल, रवि जोगानी, ध्रुव भारूका, अंकित चौधरी, हर्ष अग्रवाल, रितु भारूका, नेहा बंसल, पूनम अग्रवाल, नीलम पोद्दार, किरण सराफ सहित कई अन्य श्याम भक्तों की भागीदारी रही। भक्ति, समर्पण और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बन गया।