राजकोट : नीट पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पांच छात्रों से लाखों रुपये ऐंठने का संदेह

राजकोट : नीट पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नीट परीक्षा में छात्रों को अधिक अंक दिलाने और पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य मास्टरमाइंड विपुल मूलशंकर तरैया (उम्र 44) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस्कॉन अंबिटो, मवाड़ी-कनकाट रोड का निवासी है और खुद को शैक्षिक सलाहकार बताकर कई छात्रों के अभिभावकों से भारी रकम वसूल चुका है।

क्राइम ब्रांच की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह ने अब तक कम से कम पांच छात्रों से धोखाधड़ी की है। गिरोह के अन्य सदस्य राजेश हरिभाई पेठानी (धोराजी), धवल संघवी (उदयपुर), प्रकाश तरैया (सूरत में रह रहा है) और मनजीत जैन (बेलगाम, कर्नाटक) हैं। घोटाले का खुलासा तब हुआ जब जेतपुर निवासी तुषारभाई वेकारिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे को नीट परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर उनसे 30 लाख रुपये ऐंठे गए। 

शिकायत के बाद जांचकर्ता पीएसआई अनिरुद्धसिंह जडेजा की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विपुल तरैया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षा सलाहकार होने के साथ एक कृषि उत्पाद एजेंसी का भी मालिक है। क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि कितने और छात्र इस गिरोह का शिकार बने हैं।अधिकारियों के अनुसार,कुछ मामलों में गिरोह ने 60 लाख रुपये तक की डिमांड की थी।पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह की ठगी हुई है, तो वे तुरंत अपराध शाखा से संपर्क करें।

Tags: Rajkot