एप्पल इंडिया की बिक्री मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़ी, वीवो का दबदबा: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारत में एप्पल के आईफोन की आपूर्ति में जनवरी-मार्च तिमाही 2025 में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़कर आठ प्रतिशत हो गई।
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत के समग्र स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इसमें अपना दबदबा कायम रखा।
वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में दूसरे और शाओमी 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की हिस्सेदारी में सालाना आधार पर शीर्ष पांच में शामिल कंपनियों में से सबसे अधिक 37 प्रतिशत की गिरावट आई। यह किफायती और ‘वैल्यू-फॉर-मनी’ स्मार्टफोन दोनों खंडों में चुनौतियों को दर्शाती है।
ओप्पो स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 12 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं मोटोरोला ने सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में 5जी स्मार्टफोन की आपूर्ति कुल बाजार का 86 प्रतिशत रही, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
फीचरफोन खंड में चीन की कंपनी आईटेल ने 41 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार का नेतृत्व किया। इसके बाद घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता लावा का स्थान रहा, जिसने सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
नोकिया ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एचएमडी की बिक्री इस तिमाही में छह प्रतिशत घटने के बावजूद बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही।
मीडियाटेक ने 46 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के स्मार्टफोन चिपसेट बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा। क्वालकॉम ने 35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन खंड (25,000 रुपये से अधिक मूल्य के) का नेतृत्व किया।