राजकोट में अवैध रूप से रह रहे 26 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कश्मीर हमले के बाद तेज हुई कार्रवाई, जिले में 27 हजार से अधिक श्रमिकों की हुई जांच
कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में गुजरात के राजकोट में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और निष्कासन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत अब तक राजकोट शहर से 21 और जिले के विभिन्न हिस्सों से 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
राजकोट शहर में हुई गिरफ्तारी में एसओजीए ने 12, एलसीबी जोन-1 स्टाफ ने 2, बी-डिवीजन पुलिस ने 2, गांधीग्राम-2 पुलिस ने 1, थोराला पुलिस ने 2 और अजी डैम पुलिस ने 2 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। वहीं जिले में जेतपुर से 2, उपलेटा से 2 और पडधरी से 1 नागरिक को पकड़ा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 27 हजार से अधिक श्रमिकों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 5 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे पाए गए। इस कार्रवाई के लिए जिले में कुल 85 पुलिस टीमें सक्रिय हैं, जो संभावित संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हैं।
जेतपुर की उद्योगनगर पुलिस ने एसबीआई रोड, नवागढ़ में रहने वाले अकरम शेख को गिरफ्तार किया,जिसके पास से बांग्लादेशी आईडी कार्ड बरामद हुआ। इसके पूर्व जेतपुर में रुक्सा नामक महिला भी अवैध रूप से रहती पाई गई थी। वहीं उपलेटा से एक मां-बेटे की जोड़ी को हिरासत में लिया गया।
पडधरी पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर शाहिदा अख्तर (उम्र 34) नामक बांग्लादेशी महिला को मोविया सर्कल के पास से गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में जामनगर के गुरुद्वारा चौकड़ी के पास रह रही थी। पुलिस का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।