फिल्म ‘रेड 2’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 32.76 करोड़ रुपये की कमाई की

फिल्म ‘रेड 2’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 32.76 करोड़ रुपये की कमाई की

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) अभिनेता अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 32.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का ही अगला भाग है, जिसमें देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी।

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की जानकारी दी।

फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 13.05 करोड़ रुपये कमाए।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस रेड की गूंज बड़ी दूर तक जाएगी। अपनी टिकट बुक करें। ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।’’

फिल्म में रितेश देशमुख और वानी कपूर ने भी भूमिका निभाई है।