सूरत : “शिक्षक सशक्त होंगे, तभी युवा सक्षम बनेंगे”, लायंस क्लब द्वारा दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम ज्ञान, हँसी, प्रेरणा और अनुभवों से परिपूर्ण रहा
“यदि युवाओं का भविष्य संवारना है, तो शिक्षकों को सशक्त बनाना होगा।” इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल एवं लायंस क्लब ऑफ सूरत पानोली के संयुक्त तत्वावधान में गुरुकुल विद्यालय में एक दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब अपने सेवा कार्यों जैसे भूखमरी उन्मूलन, स्वास्थ्य जांच और सामुदायिक विकास से आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यही भावना इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की आधारशिला बनी।
कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परेश पटेल, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (E) लायन प्रियांका रावल, प्रेसिडेंट लायन निशा तातेर, ज़ोन चेयरपर्सन लायन सशी जैन, डीसी क्वेस्ट लायन उमेश ठाक्कर, प्रशिक्षक योगेश पोटा, स्वामी जी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती त्रुप्ती मैडम एवं श्रीमती जिगीषा मैडम की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम ज्ञान, हँसी, प्रेरणा और अनुभवों से परिपूर्ण रहा। इसमें शिक्षकों ने शिक्षण के नए कौशलों के साथ-साथ शिक्षा में नवाचार, मनोविज्ञान आधारित शिक्षा, और प्रभावी संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (E) लायन मोना देसाई रहीं, जिन्होंने इस सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, “एक अच्छा शिक्षक एक दीपक की तरह होता है, जो स्वयं को जलाकर दूसरों का मार्ग रोशन करता है।” विद्यालय की प्राचार्या व समस्त शिक्षकगणों ने लायंस क्लब के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था “विद्यार्थियों का भविष्य तभी उज्ज्वल हो सकता है जब शिक्षक स्वयं प्रशिक्षित, जागरूक और प्रेरित हों।”