सूरत : मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा, सूरत द्वारा अक्षय तृतीया पर सेवा कार्यों का आयोजन
"जीव दया" योजना के तहत गौ सेवा करते हुए गायों को चारा खिलाया गया
मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा, सूरत द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अमृत धारा, जीव दया और आनंद योजना के अंतर्गत सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीति बजाज ने बताया कि मेहंदीपुर बाला मंदिर में "अमृत धारा" योजना के तहत मटकों का वितरण किया गया, जिससे गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। "जीव दया" योजना के तहत गौ सेवा करते हुए गायों को चारा खिलाया गया।
शाखा सचिव श्रीमती रश्मि केडिया ने बताया कि "आनंद योजना" के अंतर्गत बच्चों को ताजगी देने हेतु जूस का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।
कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू जैन ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम मंच की सक्रिय सदस्य श्रीमती पूजा कोठारी के विशेष सहयोग से संभव हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्कान शाखा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करती रहेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मकता और मुस्कान लाई जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रियंका रुंगटा, नेहा लुहारुका, स्वाति जैन, पूजा कोठारी, निधि शर्मा, श्रद्धा खेतान, रोमा केजरीवाल, श्रुति चौधरी, सुनीता गोलछा, आरती शर्मा, सीमा टिबरेवाल, कुसुम जैन, रंजना चौरारिया, मोनिका मित्तल एवं रीना चिरानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।