सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट महिला इकाई द्वारा स्वावलंबन की दिशा में सार्थक पहल

जरूरतमंद अग्रवाल महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई मशीन वितरित, शिक्षा सहायता भी प्रदान

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट महिला इकाई द्वारा स्वावलंबन की दिशा में सार्थक पहल

अग्रवाल समाज ट्रस्ट, घुड़दौड़ रोड सूरत की महिला इकाई ने अग्रवंश नारी स्वावलंबन योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। गुरुवार को समाज भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में चार जरूरतमंद अग्रवाल महिलाओं को रोजगार उन्मुख सिलाई मशीनें वितरित की गईं।

इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण स्वयं कर सकें। यह पहल आगे भी प्रत्येक माह जारी रखी जाएगी और क्रमशः अधिक परिवारों तक पहुँची जाएगी। इस सेवा कार्य के साथ ही समाज की महिला इकाई द्वारा अंधजन, विधवा महिलाओं की पुत्रियों की स्कूल फीस के चेक भी वितरित किए गए, जिससे शिक्षा में कोई रुकावट न आए और बेटियाँ भी आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो सकें।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी भाई) एवं महिला इकाई की अध्यक्षा रेखा जालान के साथ-साथ प्रमुख सदस्या प्रेमलता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, दिशा लोहिया, चित्रा अग्रवाल, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, सुधा चौधरी, अनीता जगनानी, अंबिका गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

समाज ने यह संकल्प लिया कि जरूरत के अनुसार इस सेवा प्रकल्प को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक परिवार लाभान्वित हो सकें और अग्र समाज की महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकें। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहयोग का यह अनूठा उदाहरण समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है।

Tags: Surat