सूरत : एसजीसीसीआई द्वारा ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो’ और ‘सूरत स्टार्टअप समिट – 2025’ का आयोजन
11 से 13 अप्रैल तक सरसाना स्थित एसआईईसीसी डोम में होगा आयोजन, देश-विदेश के विश्वविद्यालय और स्टार्टअप लेंगे भाग
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) द्वारा ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो – 2025’ और ‘सूरत स्टार्टअप समिट – 2025’ का आयोजन 11 से 13 अप्रैल, 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (एसआईईसीसी), सरसाना में किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण और वैश्विक शिक्षा के अवसरों से जोड़ना और सूरत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देना है। चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिए, उद्योगों की तरक्की के साथ शिक्षा क्षेत्र में भी नवाचार और प्रगति अत्यंत आवश्यक है।
स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल शिक्षा, अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों, और नवीनतम शिक्षण विधियों से रूबरू कराना है। इस एक्सपो के माध्यम से देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों और अभिभावकों से सीधा संवाद कर सकेंगे।
इस एक्सपो में वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सार्वजनिक यूनिवर्सिटी, पी.पी. सावनी विश्वविद्यालय, ऑरो यूनिवर्सिटी, डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्यापीठ, सिग्मा विश्वविद्यालय, ब्रिट्स इंपीरियल यूनिवर्सिटी (यूएई) सहित भारत और विदेशों से कुल 32 से अधिक संस्थान भाग लेंगे। विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश, वीज़ा प्रक्रिया, छात्रावास की सुविधा जैसे विषयों पर पूरी जानकारी दी जाएगी।
‘सूरत स्टार्टअप समिट – 2025’ में आईटी, साइबर सुरक्षा, ऑटोमेशन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, लॉजिस्टिक्स, इनोवेटिव एजुकेशन और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह शिखर सम्मेलन युवा उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थाओं और निवेशकों के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान करेगा।
इस आयोजन का उद्घाटन 11 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे होगा, जिसमें गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुलभाई पनशेरिया मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ गुजरात के उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप (आईएएस) और सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष भरत शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन में चैंबर उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी, पूर्व अध्यक्ष रमेश वघासिया, मानद मंत्री नीरव मांडलेवाला, कोषाध्यक्ष मृणाल शुक्ला, एक्सपो अध्यक्ष महेश पमनानी, स्टार्टअप समिट अध्यक्ष सीए मयंक देसाई और सह-अध्यक्ष अमित शाह एवं पुनित गजेरा सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे।
यह आयोजन न केवल सूरत के युवाओं के लिए एक नया अवसर लेकर आया है, बल्कि शहर को वैश्विक शिक्षा और इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।