सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने धूमधाम से मनाया होली स्नेह मिलन समारोह
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत द्वारा हर साल की तरह इस साल भी होली स्नेह मिलन समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। देश में होली का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं इस पर्व से सूरतवासी कैसे पीछे रह सकते हैं। क्योंकि टेक्सटाइल से पूरा देश जुड़ा हुआ हैं। मुख्य रूप से इस पर्व का महत्व आपस में मिल जुलकर प्रेम, संबंध को बढ़ाना है। फाल्गुन उत्सव में समाजिक व राजनीतिक व प्रशासनिक सभी का संगम देखने को मिला।
इसके साथ ही व्यापारीभाई ने मिलकर खूब फूलों की होली खेली और धमाल मचाया। इसके साथ आनंद लेते हुए समा को बदल दिया। उत्सव में तकरीबन 1000 लोग उपस्थित थे। आज के ही दिन आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष का जन्मदिन भी था। सभी ने प्रहलादभाई को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में शहर भजापा महामंत्री किशोर बिंदल, घनश्याम सोनी (आईआरएस), राजपूत समाज से विक्रम सिंह शेखावत, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स के सुनिल जैन, सचिन अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी, अनिल अग्रवाल (विपुल साड़ी), सुभाषभाई (सुभाष साड़ी), ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, आदर्श रामलीला ट्रस्ट के पदाधिकारी, अग्रवाल विद्या विहार के अध्यक्ष सुभाष बंसल, राजपूत समाज के अध्यक्ष प्रदुम्न जाडेजा, आगरा मंडल के पदाधिकारी पंकज गोयल, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के सभी सदस्य, और अन्य समाज से सभी लोग एकत्रित हुए। फाल्गुन उत्सव के दौरान अल्पाहार की व्यावस्था की गई थी,जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।