बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,81,040 इकाई

बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,81,040 इकाई

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) बजाज ऑटो की जनवरी में निर्यात सहित कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3,81,040 इकाई रही।

बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 3,56,010 वाहनों की बिक्री की थी।

मोटर वाहन विनिर्माता की वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत घटकर 2,08,359 इकाई रह गई, जो जनवरी 2024 में 2,30,043 इकाई थी।

कंपनी ने कहा, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 1,72,681 वाहन हो गया, जबकि जनवरी 2024 में यह 1,25,967 इकाई रहा था।