सूरत : बांग्लादेश में इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में रोष

सेवा फाउंडेशन ने सूरत जिला कलेक्टर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नाम दिया ज्ञापन 

सूरत : बांग्लादेश में इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में रोष

बांग्लादेश में हाल ही में इस्कॉन संस्था के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास प्रभु की देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी हुई है। उन पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने चटगांव रैली में भगवा ध्वज फहराया था। जिसे वहां की सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान समझ कर उन पर देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद भारत के लोगों में रोष व्याप्त है। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

इस संदर्भ में सेवा फाउंडेशन द्वारा सूरत जिला कलेक्टर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह कहा गया कि सयुंक्त राष्ट्र संघ की स्थापना वैश्विक शांति के लिए की गई है, लेकिन हाल ही में जो घटनाक्रम बांग्लादेश में हो रहा है वो मानवता के खिलाफ है। वहां पर पिछले काफी समय से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं तथा रोज कहीं न कहीं हिंसा की खबरें भी आ रही है। इसी बीच चटगांव की रैली में स्वामी चिन्मय कृष्णदास प्रभु द्वारा भगवा ध्वज फहराने पर देशद्रोह का मामला दाखिल किया गया। जबकि यह सर्वविदित है कि भगवा ध्वज हिंदुओं का प्रतीक चिन्ह है।

जिस तरह भारत में मुस्लिम रैलियों में हरा ध्वज फहराया जाता है, जबकि वो तो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के झंडे के समान दिखता है फिर भी कभी भी किसी को प्रतिबंधित नहीं किया जाता है।  इस विषय पर उन्हें संज्ञान लेकर बांग्लादेश सरकार को दिशानिर्देश देने का आग्रह किया गया। यह ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजय रबारी ने स्वीकार किया। इस दौरान सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल, अध्यक्ष राजीव ओमर, ललित शर्मा मौजूद रहे।

Tags: Surat