सूरत : पिछले चार महीनों से गारमेन्ट एवं टेक्सटाइल मशीनों की मांग अच्छी रही
विगत कुछ दिनों से निजी उपयोग यानी घरेलू सिलाई मशीन आदि की बिक्री दीपावली के हिसाब से चल रही है
पिछले कुछ वर्षों से पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ने के कारण पारंपरिक भारतीय परिधान निरंतर काम होते जा रहे हैं, जिससे रेडीमेड एवं फैंसी कपड़ों की मांग बढ़ती जा रही है। लोगों की मांग और बदलते परिवेश को देखते हुए व्यापारीगण उसके अनुसार अपने कारोबार को भी बदलने लगे हैं। दशकों से भारतीय पारंपरिक परिधान साड़ी, सूट आदि का प्रचलन रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे यह कम होता जा रहा है। महिलाएं पहले घर में प्रतिदिन साड़ी ही पहनती थी उसके बाद सूट आदि पहनने लगी, लेकिन हाल के दिनों में साड़ी, सूट के इतर अन्य रेडीमेड ड्रेसेस भी पहनने लगी है। हाल के दिनों में शहर से लेकर गांव तक की महिलाएं धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शादी विवाह के प्रसंगों में ही पारंपरिक साड़ी पहन रही है। बाकी शेष दिनों में वह अपनी मनपसंद की रेडीमेड कपड़े ही पहन रही है। यही कारण है कि हाल की दिनों में रेडीमेड गारमेंट की मांग बहुतायत संख्या में बढ़ रही है, जिससे हाल में गारमेन्ट एवं टेक्सटाइल मशीनों की मांग बढ़ रही है।
श्रीजी सोइंग मशीन (लेटिनो) के विरलभाई सोलंकी ने लोकतेज से बताया कि हमारे यहां गारमेंट इंडस्ट्री की तकरीबन 100 से 150 प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है, जिसकी रेंज घरेलू सिलाई मशीन 6500-7000 से लेकर 50000 तक की मशीने उपलब्ध है। इसके अलावा गारमेंट इंडस्ट्रीज के लिए ऑटोमेटिक कटिंग मशीन, ऑटोमेटिक कटिंग मशीन लेयर के साथ भी उपलब्ध है,जिसकी कीमत तकरीबन 22 लाख से लेकर 40-45 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि आटोमैटिक कटिंग लेयर के साथ वाली मशीन पर मास्टर की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ डिजाइनर ही फार्मा बनाकर काम कर सकता है। साथ ही इस मशीन में कपड़ा भी वेस्ट नहीं होता। यह मशीन आर्डर के साथ शत प्रतिशत एडवांस के बाद ही मंगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां गारमेंट इंडस्ट्री के स्टार्ट करने से लेकर इंड तक यानी फैक्ट्री शुरू करने करने की सभी अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध है। साथ ही सभी प्रकार के मशीनों की रखरखाव की अच्छी सुविधाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सभी मशीनों के स्पेयर पार्ट्स हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
विरलभाई सोलंकी ने कहा कि हाल के दिनों में रेगुलर कटिंग मशीन वापी में बड़े पैमाने पर सप्लाई की गई है। इस मशीन पर कटिंग मास्टर की जरूरत पड़ती है। हाल के दिनों में ग्राहकी के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विगत तकरीबन 20 दिनों से फैक्ट्री की सप्लाई बिल्कुल बंद है। निजी उपयोग यानी घरेलू सिलाई मशीन आदि की बिक्री दीपावली के हिसाब से चल रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकी ऑल ओवर ठीक ही रही। हालांकि पिछले साल पूरे वर्ष ग्राहकी बनी रही, लेकिन इस वर्ष तीन-चार महीने तक ही अच्छी ग्राहकी रही। दीपावली के बाद गारमेंट इंडस्ट्री में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद जताई जा रही है।