सूरत : मॉडल टाउन डुंभाल माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सेवा सदन द्वारा महेश गरबा महोत्सव का आयोजन
गरबा में ट्रेडिशनल ड्रेस से सुसज्जित महिलाएं, पुरुष एवं युवक-युवतियों ने भाग लिया
मॉडल टाउन डुँभाल माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सेवा सदन द्वारा माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में रविवार को सुबह 11 बजे 108 बालिकाओं के लिए कन्या पूजन एवं प्रसाद का आयोजन रखा गया है। जबकि दोपहर 4 बजे महेश गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रेडिशनल ड्रेस से सुसज्जित महिलाएं, पुरुष एवं युवक-युवतियों ने भाग लिया।
मॉडल टाउन डुँभाल माहेश्वरी सभा के सचिव राकेश पुंगलिया ने बताया कि कार्यक्रम में 800 लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें मुख्य अतिथि महासभा उपसभापति विजय राठी, अतिथि विशेष महासभा कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी, सेवा सदन अध्यक्ष श्याम राठी एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज एवं सचिव अतीन बाहेती थे। उपस्थित गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ अम्बे की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभा अध्यक्ष अनिल मणियार ने बताया की महेश गरबा महोत्सव मे भाग लेने वालो सभी प्रतिभागियों को एवं सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण कपूरिया ने कार्यक्रम के सभी भामाशाहों का सम्मान किया।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की सभी सस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं सभी ने सुन्दर आयोजन के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अन्त में सेवा सदन के सचिव शैलेश चांडक ने महोत्सव में सम्मिलित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात आयोजन समिति द्वारा महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया।