सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके
कवियों श्रोताओं का मन मोह लिया व हास्य-व्यंग्य भरी टिप्पणियों से खूब तालियां बटोरी
अग्रवाल समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा 29 सितम्बर की रात को सरसाणा स्थित प्लेटिनियम हॉल में आयोजित विराट कवि सम्मेलन की शुरुवात कवि समेलन के सहयोगी कैलाश लोहिया द्वारा कवियों के स्वागत से शुरू हुआ। कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से खूब हंसाया व खूब ठहाके लगवाए व श्रृंगार रस, ओजस्वी रचनाओं पर बेतहाशा दाद बटोरी।
कवि सम्मेलन का आगाज उज्जैन से आए युवा कवि व लॉफ्टर फेम हिमांशु बवंडर ने निराले अंदाज में व्यंग्य प्रस्तुत कर हॉल तालियों से गूँजवा दिया, बवंडर अपनी प्रस्तूति दे कर बैठने लगे तो श्रोताओं ने वन्स मोर, वन्स मोर कर पुनः बुलाना चाहा। अगले क्रम पर बारी आई मुम्बई से आए कवि लॉफ्टर फेम रोहित शर्मा की, जिन्होंने बारीक व्यंग प्रस्तुत कर बेतहाशा दाद बटोरी। अगली बारी थी इन्दोर से आई कवियत्री भुवन मोहिनी की, जिन्होंने श्रृंगार रस से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तूति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया व हास्य-व्यंग्य भरी टिप्पणियों से खूब तालियां बटोरी।
इस श्रृंखला में मंच पर आए हास्य-व्यंग्य के सरताज व हरियाणवी लहजे में हास्य-व्यंग्य भरी रचनाओं के लिए देश व दुनिया मे मशहूर कवि अरुण जेमिनी जिन्होंने छोटे-छोटे व्यंग्यों से श्रोताओं से इतनी तालिया बजवाई की विशाल हॉल तालियों से गुंजायमान हो उठा। अंतिम क्रम में मंच संचालक के रूप में भूमिका निभा रहे ओरछा के युवा कवि सुमित मिश्रा मंच पर आए व भगवान राम के आदर्शों पर अपनी बेहतरीन रचना पढ़ी व हास्य भरे माहौल में चिंतन शील प्रस्तूति पर भी खूब तालियां बटोरी। हॉल में श्रोता कवियों को दुबारा सुनना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के रहते सम्भव नही हो पाया। कवि सम्मेलन के मुख्य कवि अरुण जेमिनी के काव्य रचना से कवि समेलन का समापन हुआ। श्रोताओं से हॉल खचाखच भरा हुआ था।
कवि सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात कविगणों व कवियत्री के साथ सेल्फी लेने हेतु श्रोता उमड़ पड़े। कवियों का दुपट्टे व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। आयोजन पूर्व मंचीय संचालन विश्वनाथ पचेरिया ने किया। कवि सम्मेलन के सूत्रधार गणपत भन्साली का फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुशील बजाज, चेयरमैन श्याम खेतान, अध्यक्ष राम प्रसाद अग्रवाल, मंत्री राजकुमार जयबाबा, कोषाध्यक्ष गोवर्धन मोदी ,जयंती मार्गदर्शक संजय जगनानी, जयंती संयोजक सुनील अग्रवाल, सुनील गुप्ता ,बजरंग जी लैंडमार्क, राधेश्याम अग्रवाल युवा अध्यक्ष निखिल गर्ग महिला अध्यक्ष रेखा जालान, पवन गुप्ता, राकेश बजवावाला, सुनील चिरानिया, अरविंद गाड़िया आदि उपस्थित रहे।