नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 21 सितंबरः विश्व अल्जाइमर दिवस
अनुमान है कि दुनिया भर में 57 मिलियन से अधिक लोग अल्जाइमर से पीड़ित हैं
By Bhatu Patil
On
नई दिल्ली : हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाते हैं। यह अल्जाइमर रोग (एडी) और अन्य मनोभ्रंश के लिए अंतरराष्ट्रीय जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अनुमान है कि दुनिया भर में 57 मिलियन से अधिक लोग अल्जाइमर से पीड़ित हैं।
भारत में भी इसकी बड़ी संख्या है। दुनियाभर में अल्जाइमर रोग से पीड़ित देशों में भारत तीसरे स्थान पर है। लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी इन इंडिया (एलएएसआई) के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.8 मिलियन भारतीय इस मानसिक रोग से पीड़ित हैं।
अल्जाइमर का खतरा महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। 10 में से 6 महिलाएं इस मनोभ्रंश से ग्रसित हैं। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नींद कम आती है, भय व चिंता बढ़ने लगती है, याददाश्त कमजोर हो जाती है और एक ही बात को बार-बार दोहराने की आदत विकसित हो जाती है।
Tags: New Delhi