अहमदाबाद : नर्मदा के जल से भरे जाएंगे उत्तर गुजरात के तालाब
सरदार सरोवर बांध में पानी की आवक बढ़ी, यह पानी उत्तर गुजरात के तालाबों में पहुंचाया जाएगा
By Bhatu Patil
On
अहमदाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तर गुजरात के किसानों तथा नागरिकों को नर्मदा जल पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। नर्मदा बांध के ऊपरी क्षेत्र में हुई व्यापक वर्षा के कारण सरदार सरोवर बांध में पानी की आवक बढ़ी है। यह पानी उत्तर गुजरात के तालाबों में पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने उत्तर गुजरात के बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा एवं साबरकांठा जिलों में कुल 952 तालाबों को अलग-अलग पाइप लाइनों के माध्यम से नर्मदा जल देने का अग्रिम आयोजन किया है।
हाल में इन पाइप लाइनों द्वारा 1 हजार क्यूसेक पानी का उद्वहन कर इन तालाबों में पहुंचाने की शुरुआत की गई है, जिसे क्रमश: बढ़ाया जाएगा और आगामी दिवसों में उत्तर गुजरात के इन तालाबों में 2400 क्यूसेक पानी उद्वहन कर पहुंचाया जाएगा।