सूरत : ओवरब्रिज से कूदने वाले युवक को पुलिस ने बचाया, काउंसलिंग के बाद घर भेजा
सलाबतपुरा पुलिस ने समय रहते दिखाया हौसला, युवक की जान बचाई
सूरत शहर में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच एक सराहनीय घटना सामने आई है। सलाबतपुरा पुलिस ने रात के अंधेरे में एक युवक को ओवरब्रिज से कूदने से बचा लिया। पुलिस के त्वरित कार्रवाई और समझदारी से युवक की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक तनाव में था और आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और युवक को समझाने का प्रयास किया। जब युवक मानने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए उसे पुल से नीचे कूदने से रोका और उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
थाने ले जाकर युवक से बातचीत की गई। युवक ने बताया कि वह व्यक्तिगत समस्याओं से परेशान था और इसीलिए आत्महत्या करना चाहता था। पुलिस ने युवक को समझाया कि जीवन की हर समस्या का समाधान होता है और आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है। काउंसलिंग के बाद युवक को शांत किया गया और उसे उसके घर भेज दिया गया।