सूरत : दीप दर्शन विद्या संकुल में टॉपरों का हुआ सम्मान, कैरियर मार्गदर्शन पर जोर
वर्तमान बोर्ड छात्रों और अभिभावकों के लिए आयोजित हुआ मेकिंग ऑफ रैंकर सेमिनार
उमियाधाम डिंडोली स्थित दीप दर्शन विद्या संकुल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में ए1 और ए2 ग्रेड हासिल करने वाले कुल 112 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान वर्तमान में कक्षा 10 और 12 के बोर्ड छात्रों और अभिभावकों के लिए एक विशेष सेमिनार "मेकिंग ऑफ रैंकर" भी आयोजित किया गया। इस सेमिनार में प्रख्यात वक्ता डॉ. परेश सवानी और पीयूष जोशीसर ने छात्रों को कैरियर निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार उचित योजना और कड़ी मेहनत के माध्यम से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दशरथ पटेल, तुषार पटेल, प्राचार्य भावेश आर. जोशी, विज्ञान विभाग के एचओडी पंकज पानसुरिया, प्राथमिक विभाग के प्राचार्य रसीला मैम, प्राथमिक विभाग की पर्यवेक्षक आशाबेन उपस्थित विद्यार्थियों के प्रेरक बने। अपने विषय में शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले शिक्षकों को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन 12 वाणिज्य छात्र भावनगरिया ध्रुवी एवं खेर हेतवी ने किया। आचार्य भावेश जोषी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कुमुदबेन ने किया। युवा मोटीवेटर डॉ. परेश सवानी एवं पीयूष जोषी द्वारा दी गई प्रेरणा के रंग में रंगने के बाद सभी ने मंगलकामना एवं कल्याण की कामना के साथ विदाई ली।