मुंबई : एयरपोर्ट पर 13.24 किलो सोना जब्त, सात गिरफ्तार
जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गई
मुंबई, 17 जुलाई (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) के अधिकारियाें ने मुंबई एयरपोर्ट पर 13.24 किलो सोना के अलावा 1.38 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त किया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कस्टम सूत्रों के अनुसार सीमा शुल्क विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित कार्रवाई करती है। मंगलवार को कस्टम विभाग की टीम ने कुल 24 मामलों में कार्रवाई की और इनके पास से अवैध तरीके से लाया गया करीब नौ करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। इसके बाद वगैर अनुमति के लाए गए 1.38 कराेड़ के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण और 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। कस्टम विभाग के अधिकारियाें ने सात लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों से पूछताछ कर गहन छानबीन की जा रही है।