छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ महिला नक्सली ढेर, हथियार व नक्सल सामग्री बरामद
कांकेर, 9 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना छोटेबेठिया अंर्तगत ग्राम बिनागुन्डा के जंगल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। सर्चिग के दौरान उसका शव, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ग्राम बिनागुन्डा के जंगल में हुई मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिनागुंडा इलाके के जंगल में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ की 30वीं-94वीं वाहिनी के जवान सर्चिग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग कर दी।
जबावी कार्रवाई में जवानाें काे भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान की जा रही है। घटनास्थल से 303 राइफल, 315 बोर राइफल सहित बड़ी संख्या में दूसरे हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गयी है।