सूरत :  मोबाइल दलालों से सावधान रहें व्यापारी भाई नहीं तो खतरे में पड़ सकती है उनकी रकम 

व्यापारी भाई दलाल भाईयों का स्थाई निवास और उनके व्यापारिक स्थल का पता अवश्य जाचें 

सूरत :  मोबाइल दलालों से सावधान रहें व्यापारी भाई नहीं तो खतरे में पड़ सकती है उनकी रकम 

 सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 176वीं नियमित  साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में 30 जून 2024 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30  बजे तक माहेश्वरी भवन,बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एस एम ए"  प्रमुख  नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई।

इस सप्ताह की मिटिंग में 92 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 44 आवेदन पत्र (जिसमें लगभग 1 करोड 75 लाख की रकम फंसी हुई है) समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई जिसमें से 2 आवेदन का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया गया तथा बकाया आवेदन मामलें पंच पैनल एंव लीगल टीम को सौंप दिए गए जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे। 

जून महीने में सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के कोर कमेटी द्वारा सूरत के व्यापारी भाइयों के 45 आवेदन पत्र का समाधान कराया गया जिसमें करीबन 95 लाख से ऊपर की रकम समाधान कर व्यापारियों को दिलवाई गई है जो अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय काम हुआ है।

 मीटिंग में जो मुख्य व्यापारिक चर्चा हुई है वह इस प्रकार है। पिछले 4 साल से जितनी भी पेमेंट संबंधित समस्याएं और तकलीफें आ रही है इसका मुख्य कारण व्यापारी भाइयों का माल एजेंट भाई और दलालों के मार्फत बिकता है। लेकिन तकलीफ तब आती है जब व्यापारी भाइयों के पास ना तो दलालों का स्थाई निवास और न ही उनके व्यापारिक स्थल का पता होता है। सिर्फ मोबाइल नंबर है और अगर यह मोबाइल बंद हो जाता है उनका पैसा भी फंस जाता है। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन ने ऐसे मोबाइल दलालों से सावधान रहने के लिए बताया और उन्होंने हिदायत दी कि अगर आप मोबाइल दलालों से सावधान नहीं होंगे तो आपकी सब रकम खतरे में पड़ जाएगी।

 संगठन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन द्वारा जो पिछले 4 साल से व्यापारी वर्ग में एक जन जागरण चेतना फैलाई है और व्यापारी भाइयों को एक मंच पर लाकर संवाद करवाया है उससे काफी मदद मिल रही है और व्यापारी भाइयों को काफी लाभ मिल रहा है जिससे वह अपना व्यापार सुरक्षित तरीके से बढ़ा सकते हैं।

 मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार  के साथ सम्पन्न हुआ। मीटिंग में "एस एम ए" परिवार के अशोक गोयल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, राजेन्द्र कनोडिया, बंसत माहेश्वरी, केवल असीजा, मुकेश अग्रवाल, अनिल भाऊवाला आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही। 

Tags: Surat