कच्छ जिले में समुद्र किनारे से फिर लावारिस मिले ड्रग्स के 10 पैकेट
पिछले 12 दिन में समुद्र किनारे मिल चुके हैं ड्रग्स के 150 पैकेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये कीमत, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
भुज, 20 जून (हि.स.)। कच्छ जिले के समुद्र किनार से लंबे समय से लावारिस हालत में ड्रग्स पैकेट मिल रहे हैं। गुरुवार को भी जखौ के समुद्र किनारे से प्लास्टिक की बोरी में भरे ड्रग्स के 10 पैकेट बरामद मिले हैं। अब तक पिछले 12 दिन में ड्रग्स के 150 पैकेट मिल चुके हैं। इस ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कच्छ की मरीन कमांडो की एक टीम गुरुवार को गश्त पर थी। इसी दौरान जखौ समुद्र के यक्ष मंदिर के आगे सैयद सुलेमान टापू पर लावारिस हालत में प्लास्टिक का बैग मिला। इस बैग की जांच करने पर चरस के 10 पैकेट मिले हैं। ड्रग्स को जखौ मरीन पुलिस को सौंप कर जांच शुरू की गई है। कच्छ की अबडासा तहसील के जखौ और कोटेश्वर समुद्र किनारे से लखपत तहसील के नारायण सरोवर तक समुद्र क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह के दौरान अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों को अफगान प्रोडक्ट लिखे और अन्य दूसरे प्लास्टिक बैग में चरस के पैकेट मिले हैं।
जानकारी के अनुसार 8 जून को कडुली के समीप कोठारा पुलिस को चरस का 1 पैकेट मिला था। इसके बाद 9 जून को कडुली के पास ही चरस के 9 पैकेट मिले थे। 11 जून को सैयद सुलेमान टापू पर जखौ मरीन पुलिस को चरस के 10 पैकेट मिले थे। 13 जून को जखौ समुद्र किनारे से चरस के 10 पैकेट, 14 जून को सुथरी के समीप एसओजी को 10 पैकेट मेथा एमफ्रेटाइमाइन, 15 जून को पिंगलेश्वर समुद्र किनारे से एसआईबीऔर मरीन पुलिस को चरस के 10 पैकेट मिले, 16 जून को किदरत बेट से जखौ मरीन और मरीन कमांडो को चरस के 10 पैकेट, 18 जून को पिंगलेश्वर कोठारा के बीच समुद्र किनारे से जखौ मरीन और एसआईबी को चरस के 10 पैकेट, 19 जून को जखौ मरीन और एसआईबी के 8 पैकेट और 19 जून को बीएसएफ को पीर सुलेमान बेट और जखथडा क्रिक के पास 10-10 पैकेट मिले थे। इसी दिन 19 जून को लखपत के नारायण सरोवर के समीप से समुद्र किनारे बीएसएफ को हेरोइन के 19 पैकेट मिले थे। अब 20 जून को भी जखौ मरीन और मरीन कमांडो की तलाशी में जखौ के पीर सुलेमान बेट के समीप 10 पैकेट ड्रग्स के मिले हैं।