सूरत : महेश्वरी समाज द्वारा समाज के बंधुओं के लिए महेश्वरी सेवा सदन का आयोजन
समाज द्वारा गोडादरा महेश नगर में 112 फ्लैट समाज के भाईयों और बहनों को कम दामों पर दिया जायेगा
By Bhatu Patil
On
महेश्वरी समाज द्वारा गोडादरा विस्तार में महेश नगर नामक एक भव्य योजना का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत, समाज द्वारा दो भवनों का निर्माण किया जाएगा जिनमें कुल 112 फ्लैट होंगे। इन फ्लैटों को समाज के भाईयों और बहनों को कम दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण पहल:
- इस योजना के तहत, महेश्वरी समाज फ्लैट की कुल लागत का 30% हिस्सा वहन करेगा।
- महेश्वरी सेवा सदन के तहत 83 भाईयों और बहनों को पहले ही फ्लैट आवंटित किए गए हैं।
- शेष 29 फ्लैटों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
- यह भारतवर्ष में महेश्वरी समाज द्वारा शुरू की गई इस तरह की पहली योजना है।
योजना के प्रमुख अतिथि:
- श्री शंकरलाल जी सोमानी
- श्रीराम नारायण जी चांडक
- श्री राधेश्याम जी जाजू
- श्रीमती बिमलादेवी राम अवतार साबू
- श्री श्यामजी राठी
- श्री श्यामजी झवर
- श्री प्रेम नारायणजी राठी
निर्माण कार्य:
- इन भवनों का निर्माण कार्य आगामी वर्ष 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
यह योजना महेश्वरी समाज की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य समाज के भाईयों और बहनों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है।
Tags: Surat