किशोर को एक माह तक स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने की सजा

किशोर को एक माह तक स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने की सजा

जालौन, 12 मई (हि.स.)। जालौन में किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा एक सजा सुनाई गई है जो कि काफी चौंकाने वाली है। घर में घुसकर लोगों संग मारपीट करने के मामले में दोषी मानते हुए किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्टे्रट ने किशोर को एक माह की सजा दिलाई है। वह भी सजा, केवल स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने की है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी बाल अपचारी को रेलवे स्टेशन पर समाजसेवा की सजा से दंडित किया गया हो। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव के मुताबिक पूर्वाह्न दस से शाम छह बजे तक किशोर निरंतर थाने के सामने स्टाल लगाकर पानी पिलाकर यात्रियों की सेवा कर रहा है।

घटना 2021 की है। शहर के इकलासपुुरा के रहने वाले एक किशोर का पास में ही रहने वाले लोगों से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि तैश में आकर उसने घर में घुसकर मारपीट कर दी। घटना के वक्त वह नाबालिग था। जब मामला कोतवाली पहुंचा तो विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसके बाद मामला किशोर न्याय बोर्ड चला गया, तब से लगातार उस मामले की सुनवाई हो रही थी। करीब तीन साल के बाद अब किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्टे्रट अनुकृति संत ने किशोर को सुधार का मौका देते हुए एक माह के लिए समाजसेवा करने (रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने की सजा) का फैसला सुनया है। आरपीएफ उरई थाने को सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ नेे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक थाने के सामने मटका रखवाकर ट्रेनों से आने, जाने वाले यात्रियों को पानी पिलाने की व्यवस्था की है। हर 15 दिन में मामले की पूरी रिपोर्ट करने के निर्देश भी आरपीएफ को दिए गए हैं।

Tags: