गुजरात : पार्सल धमाके और पिता-पुत्री की मौत की उच्च स्तरीय जांच शुरु हो गई है

पार्लस लाने वाले स्कूटर चालक को भी ढूंढा जा रहा

गुजरात : पार्सल धमाके और पिता-पुत्री की मौत की उच्च स्तरीय जांच शुरु हो गई है

गुजरात के साबरकांठा की वडाली तहसील के वेडाछावनी गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये पार्सल को खोलने पर हुए धमाके और उस वारदात में पिता-पुत्री की मौत की घटना को राज्य के गृह विभाग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिये गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गांधीनगर फोरेन्सिक लेबोरेटरी की टीम सक्रिय हो गई है। पुलिस की 10 टीमें गठित करके पार्सल की डिलीवरी करने वाले स्कूटर चालक को भी ढूंढा जा रहा है। 

बता दें कि गुरुवार को पीड़ित परिवार के जितेन्द्रभाई वणझारा के निवास पर शाम के समय कोई अज्ञात रिक्शा चालक एक पार्सल दे गया था। उस पार्सल को खोलते ही उसमें धमाका हुआ। इस घटना में जितेन्द्रभाई और उनकी पुत्री भूमि की मौत हो गई। 

उच्च स्तरीय जांच टीमें इस पार्सल बम की पैटर्न के बारे में पड़ताल कर रहे हैं। वहीं रिक्शा चालक को पार्सल देने वाले स्कूटर चालक का भी पता लगाया जा रहा है। इसके लिये सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के टेक्नीकल सर्वेलेंस का उपयोग किया जा रहा है। जिस स्थान पर स्कूटर चालक ने पार्सल थमाया था, वहां के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।