सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मारूडी ऊर्जा-2 का आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मारूडी ऊर्जा-2 का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मारूडी ऊर्जा-2 का आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मारूडी ऊर्जा-2 का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अप्रैल रविवार को सुबह 6:15 बजे श्रीश्याम मंदिर से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश जी रुंगटा एवं सूरत फोस्टा अध्यक्ष  कैलास जी हाकिम द्वारा किया गया।

महिला साड़ी वोकाथोन का आयोजन

कार्यक्रम के पहले दिन महिला साड़ी वोकाथोन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश से पधारी हुई लगभग 200 महिला शक्तियां एवं सूरत की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से 200 से अधिक नारी शक्ति साड़ी में सुसज्जित होकर शामिल हुईं। कार्यक्रम में युवा मंच के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जी भट्टड़, मारूड़ी ऊर्जा की चेयरपर्सन श्रीमती अनुराधा जी खेतान, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल जी लखोटिया, गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मीनू जी गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रेरणा जी भाऊवाला, भूतपूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत जी चौधरी, प्रकाश सुल्तानिया, अजय अग्रवाल एवं पूरी टीम उपस्थित रही।

दूसरे दिन प्रेरणादायी उद्बोधन

कार्यक्रम के दूसरे दिन रक्षा बराडीया और भाविन शाह जैसे प्रेरक वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सूरत के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज, अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव विनय केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया , अभिषेक खेतान, प्रभात जालान, पंकज जालान , शुशान्त बजाज एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष नीलम जी, सचिव सलोनी जी, कोषाध्यक्ष मनीषा जी एवं सभी अग्रणी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का महत्व

मारूडी ऊर्जा-2 का आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया गया और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम ने महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जहां वे अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं और समाज में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम कर सकती हैं।

Tags: Surat