वडोदरा : अभिभावक मंडल ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन
एफआरसी के रिक्त पदों पर नियुक्त नहीं करने का लगाया आरोप
वडोदरा सहित सात जिलों की फीस तय करने में फीस विनियमन समिति की सरकार की उपेक्षा के खिलाफ शुक्रवार को अभिभावकों के संगठन ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर एफआरसी को श्रद्धांजलि दी। अभिभावक मंडल ने कहा कि सरकार ने रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं कर एफआरसी को शक्तिहीन कर दी है।
कलेक्टर कार्यालय में दिये गये याचिका में अभिभावकों ने कहा कि एफआरसी में पिछले आठ माह से तीन पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति न करके सरकार ने निजी स्कूलों को मनमर्जी फीस लेने का लाइसेंस दे दिया है। आचार संहिता लागू होने के कारण अब ये पद जुलाई माह से पहले नहीं भरे जा सकेंगे। दूसरी ओर, स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं और इससे अभिभावकों को लूटा जा रहा है।
अभिभावकों के संगठन ने मांग की है कि स्कूलों की फीस तय करने की प्रक्रिया के लिए एफआरसी में सदस्यों को नियुक्त किया जाए या सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुसार नई फीस तय होने तक स्कूलों को एफआरसी द्वारा तय अंतिम शुल्क लेने का आदेश दिया जाए।