सूरत : जैन नगर सोसाइटी से निकलेगी  22 वीं ईशर गणगौर की भव्य झांकी

सभी सोसाइटी के आगे स्वागत के रुप में पेय जल सेवा होगी

सूरत : जैन नगर सोसाइटी से निकलेगी  22 वीं ईशर गणगौर की भव्य झांकी

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन नगर सोसाइटी से ईशर गणगौर की भव्य झांकी बड़ी ही धूमधाम के साथ बैंड-बाजे घोड़ी डीजे बग्गी में सालासर दरबार के साथ गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को सायं 4 बजे निकाली जाएगी। झांकी जैन नगर से रवाना होकर रवि  आशीष,सालासर नगर, वृंदावन, गोकुल, नीलकंठ, पुजन पलाजा ,वाटिका, पिंक सिटी,शिव मंदिर,मॉर्डन टाउन, गुरुकृपा, गजानंद सोसाइटी  होते हुए श्री डुंभाल हनुमान मन्दिर तक शोभा यात्रा जाएगी। सभी सोसाइटी के आगे स्वागत के रुप में पेय जल सेवा होगी और पर्वत पाटिया में भव्य मेला लगेगा। स्थानीय अग्रणी एवं समाजसेवी सज्जन महर्षि ने बताया कि भव्य झांकी को लेकर जैन नगर सोसाइटी के प्रमुख रमेश बजाज, अखिलेश पारीक, भंवरलाल बाबल, बजरंग अग्रवाल, सोनू, मनमोहन शर्मा, कैलाश लाहोटी, लीलाधर झंवर लक्ष्मीकांत शर्मा, मुकेश दुबे,सहित सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।

अडाजण में मनाया गया गणगौर सिंजारा उत्सव

D09042024-15

माहेश्वरी महिला मंडल अड़ाजन का गणगौर सिंजारा उत्सव ग्रीन रेजीडेंसी गंगेश्वर महादेव मंदिर रोड अड़ाजन सूरत में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। 

Tags: Surat