सूरत : रघुकुल मार्केट समाधान समिति में व्यापारियों ने 6 सप्ताह में करोड़ों रूपये की शिकायत की

लगभग 60 प्रतिशत से अधिक रुपये व्यापारियों के रिकवर करवाये

सूरत :  रघुकुल मार्केट समाधान समिति में व्यापारियों ने 6 सप्ताह में करोड़ों रूपये की शिकायत की

 कपड़ा बाजार में वर्तमान दौर में पलायन करने वाले तत्वों के कारण खासी परेशानी बनी हुई है। इसी बीच कई ऐसे लोग भी है जो व्यापार तो कर रहे होते है लेकिन यहां के व्यापारियों के पैसे या तो समय पर देते नही है या फिर उन्हें हड़पने का मंसूबा बना लेते हैं।

 ऐसे तत्वों पर लगाम कसने के लिए वर्तमान में कपड़ा बाजार में काफी संस्थाए सक्रिय है, उन्ही में से एक संस्था रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी है।  विगत दो माह में रघुकुल मार्केट कमेटी को तकरीबन 69 व्यापारियों द्वारा करोड़ों की शिकायतें प्राप्त हुई है,जिसमें विभिन्न मामलों में लगभग 60 प्रतिशत से अधिक रुपये व्यापारियों के रिकवर करवाये हैं।

 मार्केट अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया के नेतृत्व में चल रही इस कमेटी में संतोष अग्रवाल, राजीव ओमर व अशोक सिंघल और आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के प्रहलाद अग्रवाल ,संतोष जी मखारिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 कमेटी के पास नियमित वकील भी उपलब्ध रहता है। रघुकुल मार्केट अपने कठोर निर्णयों के कारण भी कपड़ा बाजार में चर्चा में है। आगे इसके सुखद परिणाम प्राप्त होने की सभी को उम्मीद है। साथ ही सभी मार्केट एसोसिएशन भी इनसे प्रेरणा ले रही है।

Tags: Surat