अमेरिका में भूकंप के झटकों से हिल गईं इमारतें

भूकंप का अहसास होते ही लोगों ने घरों और कारों से बाहर निकल आए

अमेरिका में भूकंप के झटकों से हिल गईं इमारतें

वाशिंगटन, 06 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ स्थानों पर भूकंप के तेज झटकों से इमारतें हिलने लगीं। भूकंप का अहसास होते ही लोगों ने घरों और कारों से बाहर निकल आए।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुक्रवार सुबह 10:23 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार दशमलव आठ (4.8) बताई है। यूएसजीएस के अनुसार, पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके झटके फिलाडेल्फिया से बोस्टन तक महसूस किए गए। मैनहट्टन और पांच नगरों में तेज झटकों से इमारतें हिलने लगीं।  यूएसजीएस के विवरण के अनुसार, भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क शहर से लगभग 40 मील पश्चिम में व्हाइट हाउस स्टेशन, न्यूजर्सी के पास था।

Tags: America