23 मार्च को चलेगी साबरमती और छपरा के बीच अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन

इस ट्रेन में सभी कोच सामान्य श्रेणी के अनारक्षित रहेंगे

23 मार्च को चलेगी साबरमती और छपरा के बीच अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी होली त्योहार के मद्देनजर, यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-छपरा एवं छपरा-अहमदाबाद के बीच विशेष किराये पर अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09457/09458 साबरमती-छपरा-अहमदाबाद होली स्पेशल (2 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09457 साबरमती-छपरा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 शनिवार को साबरमती से प्रातः 08:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09458 छपरा-अहमदाबाद स्पेशल 24 मार्च 2024 रविवार को छपरा से साय: 20:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन प्रातः 04:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, गोमती नगर, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर एवं सीवान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच सामान्य श्रेणी के अनारक्षित रहेंगे।

Tags: Ahmedabad