गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

कांग्रेस का आरोप, बनासकांठा जिले में विस अध्यक्ष ने किया भाजपा का प्रचार

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

अहमदाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात में चुनावी प्रचार के बीच गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के विरुद्ध कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। विधानसभा अध्यक्ष रहते उनके ऊपर भाजपा उम्मीदवार के प्रचार का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने आदर्श आचार संहिता और संसदीय प्रणाली व कार्य प्रणाली भाग-1, प्रकरण-9 का उल्लंघन किया है। उन्होंने दावा किया है कि बनासकांठा जिले में किसानों की सभा को संबोधित करते शंकर चौधरी का वीडियो भी जारी किया गया है। देश में 17 मार्च, 2024 से लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है।

Tags: Ahmedabad