सूरत : शहर-जिले में आचार संहिता लागू, विभिन्न पार्टियों के 3178 होर्डिंग और पेंटिंग हटाई गईं

शहर में प्रवेश मार्ग पर वाहनों की पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से हो रही है जांच 

सूरत : शहर-जिले में आचार संहिता लागू, विभिन्न पार्टियों के 3178 होर्डिंग और पेंटिंग हटाई गईं

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत सूरत शहर और जिले में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलो, सरकारी संपत्तीओं पर लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है।

सूरत शहर-जिले के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा होर्डिंग, पोस्टर और दीवारों पर बने चित्र हटाने का काम किया गया। सूरत जिले में सार्वजनिक और निजी स्थानों से 810 दीवार पेंटिंग, 1272 पोस्टर, 440 बैनर और 656 अन्य प्रचार सामग्री हटा दी गईं। सूरत उत्तर से 40, वराछा रोड से 24, करंज से 21, लिम्बायत से 375, सूरत पूर्व से 144, उधना से 415, मजूरा से 99, कतारगाम से 54, सूरत पश्चिम से 45, चोर्यासी से 708, बारडोली से 552,  महुवा से 225, ऑलपाड से 225, कामरेज से 163, मांडवी से 58 , मांगरोल से 73 दीवार पेंटिंग, पोस्टर, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री हटाई गईं और आचार संहिता लागू की गई।

शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा संदेहास्पद वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। सूरत पासिंग या अन्य पासिंग के वाहनों को शहर के प्रवेश द्वारा पर या फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी वाहनों की जांच करते समय विडियो शुटींग भी करते है। जिससे अगर वाहन से कोई संदेहास्पद चीजवस्तू  मिले तो कानुनी कार्रवाही की जा सके। वाहनों से नगद या फिर राजनैतिक बैनर तथा हथियारों एवं शराब की सख्ती से जांच की जा रही है। 

Tags: Surat