सुरेन्द्रनगर जिले की 3 तहसीलों के 38 गाँवों को मिलेगा नर्मदा का पानी, 348 करोड़ रुपए की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति

स योजना द्वारा वढवाण, मुळी एवं सायला तहसीलोंके 38 गाँवों के तालाब, सीमा तालाब, तटबंद नर्मदा जल से भरे जाएंगे

सुरेन्द्रनगर जिले की 3 तहसीलों के 38 गाँवों को मिलेगा नर्मदा का पानी, 348 करोड़ रुपए की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति

गांधीनगर, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुरेन्द्रनगर जिले में वढवाण, मुली तथा सायला तहसीलों के 38 गाँवों को सिंचाई के लिए नर्मदा जल प्रदान करने के लिए 348 करोड़ रुपए की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इन तीन तहसीलों के 38 गाँवों को सरदार सरोवर नर्मदा निगम अधीनस्थ किसी भी शाखा नहर से जुड़े जल स्रोतों से सिंचाई जल देने की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता था।

सुरेन्द्रगर जिले के सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय अग्रणियों एवं किसानों द्वारा की गई मांग पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए नर्मदा नदी के बाढ़ के अतिरिक्त पानी का 1 मिलियन एकड़ फीट पानी सौराष्ट्र को आवंटित किए जाने के आयोजन में सुरेन्द्रनगर जिले के इन 38 गाँवों को पाइपलाइन से पानी देने की योजना के लिए 348 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस योजना द्वारा वढवाण, मुळी एवं सायला तहसीलोंके 38 गाँवों के तालाब, सीमा तालाब, तटबंद नर्मदा जल से भरे जाएंगे, जिसके फलस्वरूप लगभग 2707 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मजबूत बनेगी।