लोकसभा चुनाव : गुजरात में मतदान से पहले चुनाव आयोग को मिली 10 हजार से अधिक शिकायतें
86.82 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त
अहमदाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल किया जाना शुरू हो गया। राज्य में पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान से पहले गुजरात में चुनाव आयोग ने 86.82 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात की 26 लोकसभा मत विभाग समेत विजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया मिलाकर कुल 5 विधानसभा सीटों के चुनाव अधिकारियों ने नमूना नंबर-01 में चुनाव की अधिसूचना जारी की है। आगामी 19 अप्रैल तक सार्वजनिक छुट्टी को छोड़ कर सुबह 11 बजे से दिन के 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार चाहे तो 22 अप्रैल, 2024 के दिन के 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
राज्य में 27 जनरल ऑब्जर्वर, 28 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर और 14 पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। चुनावी खर्च देखरेख और नियंत्रण के लिए राज्य में 756 फ्लाइंग स्क्वॉड ने अभी तक 6.54 करोड़ रुपये नकद, 11.73 करोड़ रुपये की 3.84 लीटर शराब, 27.62 करोड़ रुपये की 45.37 किलो सोना-चांदी, 1.73 करोड़ रुपये का 564.49 किलो प्रतिबंधित नशीला पदार्थ, कार, मोटरसाइकिल, सिगरेट, लाइटर और अखाद्य गुड़ समेत 39.20 करोड़ रुपये के अन्य सामान के साथ कुल 86.82 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल (सी-विजिल) मोबाइल एप पर 16 मार्च, 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तक आदर्श आचार संहिता भंग करने के कुल 1615 शिकायत मिली है।
केन्द्रीय चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका के अनुसार इन सभी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया है। इसके अलावा नेशनल ग्रिवॉन्स सर्विस पोर्टल पर 16 मार्च, 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदाता पहचान पत्र के संबंध में 6087, मतदाता सूची के संबंध में 574, मतदाता पर्ची के संबंध में 138 और अन्य 1520 मिला कर कुल 8319 शिकायत मिली है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर पर 16 मार्च, 2024 से अभी तक 99 शिकायत मिली है। इन सभी का निष्पादन कर दिया गया है। इसके अलावा पत्र और ई-मेल के जरिए भी 18, राजनीतिक दलों से जुड़े 9 और चुनाव आयोग संबंधी 34 और अन्य 374 मिलाकर 435 शिकायत मिली है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के तहत 16 मार्च से 10 अप्रैल तक राज्य में सरकारी सम्पत्तियों से कुल 164984 और निजी सम्पत्तियों पर से 60737 राजनीतिक प्रचार के लिए पोस्टर-बैनर और प्रचार प्रसार संबंधी विज्ञापन हटवाए गए हैं।