अमेरिका में रह रहे इस भारतीय शख्स ने अपने माता-पिता के लिए जो किया वो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

अमेरिका में रह रहे इस भारतीय शख्स ने अपने माता-पिता के लिए जो किया वो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

अपने माता-पिता को बिज़नस क्लास से अपने पास बुला रहे इस शख्स के ट्वीट लोगों को खूब भा रहे हैं

हर बच्चे का एक सपना होता है कि वो अपने माता-पिता को सारी सुख-सुविधाएँ दे सके। किसी भी शख्स के लिए मां-बाप का स्थान बेहद अहम होता है और उनके लिए जितना भी किया जाए कम है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका में नौकरी कर रहे एक व्यक्ति ने अपने मां-बाप को अपने पास अमेरिका बुलाने के लिए बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट बुक कराई जिसकी खुशी उसने शेयर की है।
मूल रूप से भारत के रहने वाले और अमेरिका में जॉब करने वाले एक शख्स ने अपने माता-पिता के लिए बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट बुक करने के बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा भारत में अपने माता-पिता को दिया गया एक विशेष उपहार इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एसोसिएट प्रोफेसर गौरव सबनीस जो अमेरिका में नौकरी कर रहे, उन्होंने ट्वीट किया-'पहली बार भारत से हमारे यहां आने के लिए माता-पिता के लिए बिजनेस क्लास टिकट बुक करना, बड़ा अच्छा महसूस कर रहा हूं' उन्होंने कहा, 'आखिरकार एक ऐसी उड़ान का खर्च उठाने में सक्षम हो गया जिसमें माता-पिता को बेहद आरामदायक जर्नी करा सकूं'
इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर अपने कहानी, अपने माता-पिता के बारे में सामान्य जानकारी और उनके रिएक्शन के बारे में बताया। गौरव ने आगे अपने के पोस्ट में बताया कि उन्होंने यह प्लान अप्रैल 2020 में बनाया था, लेकिन तब कोरोना आ गया, जिस कारण ऐसा न हो सका। पोस्ट को ट्विटर पर काफी सारे लाइक्स मिल रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'आशा है कि माता-पिता इसे खूब पसंद करेंगे। वहीं एक अन्य एक यूजर ने लिखा 'बहुत खूब! बधाई हो, मैं दोनों तरफ की खुशी की कल्पना कर सकता हूं। भगवान आपका भला करे'
Tags: America