Buy a E Scooter and suffer pic.twitter.com/OGX6CxMmMb
— Patrao (@in_patrao) September 29, 2021
वायरल वीडियो : सड़क के किनारे खड़ी ई-स्कूटर में अचानक लगी आग
            By  Loktej             
On  
                                                 वीडियो कहा का है इस बारे में नही हा कोई जानकारी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेज उछाल के बीच लोग अब पेट्रोल-डीजल वाहनों के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ देख रहे हैं। ई-स्कूटर को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच एक वीडियो वायरल हो गया है जो इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के एक तरफ खड़ा एक ई-स्कूटर में से धुआं छोड़ने लगता है और फिर अचानक उसमें आग लग जाती है।
इस 1.51 मिनट के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है, स्कूटर की सीट ऊपर की ओर है। इसके नीचे से भारी धुआं उठ रहा है और कुछ लोगों ने सीट बंद कर दी। इसके बाद भी धुंआ नहीं थमता। थोड़ी ही देर में स्कूटर धुएं से घिर जाता है और फिर अचानक फट जाता है। इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई निश्चितता नहीं है।
