वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वे पर बढ़ गया टोल टैक्स

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वे पर बढ़ गया टोल टैक्स

कार से लेकर तमाम वाहनों के लिए देनी होगी बढ़ी क़ीमत , 5 से लेकर 8 प्रतिशत तक का हुआ इजाफा

बीते साल वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हाईवे पर कार के सिवाय सभी वाहनों का टोल टैक्स बढ़ा दिया गया था।1 साल तक छूट देने के बाद इस साल कार चालकों के टोल में 5% की बढ़ोतरी की गई है। कार के अलावा अन्य वाहनों में भी टोल टैक्स बढ़ा दिए गए हैं। 
एक्सप्रेस हाईवे पर  1 अप्रेल से कार, जीप तथा  सभी वाहनों से यात्रा अब महंगी हो जाएगी। कार जीप  पर अब से 110 के बदले 115 रुपए सिंगल ट्रीप के लिए लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य वाहनों के लिए भी इसी तरह से बढ़ोतरी की गई है। महात्मा गांधी एक्सप्रेसवे के तौर पर जाते एक्सप्रेस हाइवे पर जुलाई 2013 में टोल टैक्स में कमी की गई थी। इसके बाद लगातार यह टैक्स बढ़ते रहा है। 1 अप्रेल से  अमल में आ गए इस नियम के कारण लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। कार जीप के लिए पहले ₹110 देना पड़ता था अब 115 रूपए देना होगा।इसी तरह लाइट मोटर व्हीकल के लिए 180 रूपए के स्थान पर 185 ट्रैक के लिए 380 रूपए के जगह पर 390 रूपए, थ्रीएक्सएल ट्र्क लिए 410 के स्थान पर 425 और 4 से 6 एक्सएल ट्रक के लिए 595 के स्थान पर 610 रूपए चुकाने होंगे।
Tags: