शेयर बाज़ार में ऐसा मज़ाक करने वालों पर अब कर कार्रवाई होगी!

शेयर बाज़ार में ऐसा मज़ाक करने वालों पर अब कर कार्रवाई होगी!

15 मिनट से लेकर 2 घंटे के लिए की जाएगी ट्रेडिंग बंद

शेयर बाजार में अब मजाक में सौदा करने के बाद रद्द करने वालों को दंड देने के नियम बनाए गए है जो कि सोमवार से अमल में आ गया। 
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के इस फ्रेमवर्क के अनुसार बार-बार सौदे करके रद्द करने वालों के लिए ट्रेडिंग 15 मिनट से 2 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दी जाएगी। सेबी के ध्यान पर आया था कि कई लोग सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए इस तरह के कई सौदा करते हैं जिसमें की खरीद बिक्री करने के बाद यह सौदा रद्द कर दिए जाते हैं। 
बाजार के जानकारों का कहना है कि बार-बार शेयर खरीद कर बेचने के कारण शेरों की कीमत में वृद्धि और कमी का मैनिपल्युशन होता है। जिसका असर शेयर  निवेशकों पर होता है। सेबी ने इस बारे में शेयर बाजार के जानकारों के साथ मीटिंग करके यह तय किया है कि सर्विलेंस मैकेनिज्म और अधिक मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार से मज़ाक करने वालों के खिलाफ कदम उठाया जाएगा और  दंड भी दिया जाएगा। साथ ही सर्विलेंस पर आधारित अन्य प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।