इसमें इस सांड का कोई कसूर नहीं था!

इसमें इस सांड का कोई कसूर नहीं था!

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे वायरल हो जाते हैं जिनमें घटना के किरदारों को तो प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से नुकसान होता दिख रहा होता है लेकिन वीडियो देखने वाले लोग उसके खूब मजे लेते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसी गली के छोर पर एक सांड दीवार के सहारे शांति से खड़ा दिख रहा है। सामने सीढ़ियों पर कुछ युवक बैठे हैं। तभी वहीं से हाथ में लट्ठ लेकर एक बुजुर्ग दादाजी गुजरते हैं। इस क्षण तक सब कुछ सामान्य लगता है। लेकिन तभी उस दादाजी को न जाने क्या खुराफात सुझती है कि वे अपना लट्ठ उस सांड को पिछवाड़े दे मारते हैं। शांति से खड़े सांड का गुस्सा अचानक सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह उस बूढ़े दादा जी को अपने सींगों से हवा में उछाल देता है। यह पूरा घटनाक्रम वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है और फिर वायरल वीडियो की शक्ल में सबके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाता है।
यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है और कैप्शन में लिखा है 'इंस्टेंट कर्म' यानी कि जैसी करोगे वैसी पाओगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछेक ने सांड का पक्ष लेते हुए प्रतिक्रियाओं में लिखा है 'अच्छा किया'। किसी ने लिखा है 'बहुत संतोष हुआ।' वही मजाकिया अंदाज में कुछ लिखते हैं 'बुड्ढे में दम है।' वही एक सज्जन लिखते हैं 'आ बैल मुझे मार।' आप भी इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देना चाहेंगे कमेंट करके अवश्य बताएँ.